बक्सर: जिले मेंप्रथम चरण के तहत टीकाकरण अभियान को पूरा करने में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों प्रयासरत हैं. इस क्रम में सबसे पहले प्रथम चरण के लिए रजिस्टर्ड जिस स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने टीका नहीं लिया है. उनका फॉलोअप लिया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है. उसके बाद पहले चरण के तहत दिए जाने वाले टीकाकरण अभियान को बन्द किया जाएगा. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया जिले में पहले चरण के तहत 56 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीका ले लिया है. जिन लोगों ने नहीं लिया है. उनसे संपर्क कर उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि, समय रहते प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक समाप्त किया जा सके.
यह भी पढ़ें: सारण: स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध मौत, 18 जनवरी को लगी थी कोरोना वैक्सीन
2 दिनों में 30 प्रतिशत से अधिक करना है लक्ष्य प्राप्त
डीआईओ डॉ. राज किशोर ने बताया सरकार ने पूर्व में ही यह गाइड लाइन जारी किया था कि टीका लेने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा. जिसके कारण लोग स्वेच्छा से टीका ले रहे हैं है. जिसके कारण टीका लेने की गति अभी धीमी है. बुधवार को निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों में से 15 प्रतिशत लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी पुष्टि देर शाम तक की जा सकेगी.