बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीएम ने लिया दूसरा डोज - Corona vaccination in Bihar

बक्सर के डीएम अमन समीर ने कोरोना टीके का दूसरा डोज लेकर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लोगों ने वैक्सीन लेने की अपील की.

Corona vaccine taken in DM in Buxar
Corona vaccine taken in DM in Buxar

By

Published : Mar 6, 2021, 10:16 PM IST

बक्सर:जिले में दूसरे चरण के लाभुकों को टीके का दूसरा डोज देने का काम शुरू किया गया. अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी अमन समीर और अन्य अधिकारियों ने टीका लेकर की. टीका लेने के बाद अधिकारी आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में बैठे, जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी निगरानी की.

कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज हम लगवा चुके हैं. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों से अपील है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं. वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ जिन लोगों ने पूर्व में टीका लगवाया है, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई है:अमन समीर, डीएम

ये भी पढ़ें:छोटे बच्चों के लिए नहीं है कोरोना वैक्सीन, 12 से 18 साल के बच्चों के लिए ट्रायल जारी

वहींं, जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अस्पताल में शिकायत निवारण केंद्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण केंद्र का भी उद्घाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने जिलाधिकारी को बताया की कोरोना काल में भीड़-भाड़ न हो इसके लिए दवा वितरण केंद्र व रजिस्ट्रेशन काउंटर को बाहर कर दिया गया है. जिससे अस्पताल के अंदर अनावश्यक भीड़ नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details