बक्सर:जिले में दूसरे चरण के लाभुकों को टीके का दूसरा डोज देने का काम शुरू किया गया. अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी अमन समीर और अन्य अधिकारियों ने टीका लेकर की. टीका लेने के बाद अधिकारी आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में बैठे, जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी निगरानी की.
कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज हम लगवा चुके हैं. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों से अपील है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं. वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ जिन लोगों ने पूर्व में टीका लगवाया है, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई है:अमन समीर, डीएम