बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: देर रात सड़क पर जख्मी अवस्था में तड़प रहा था राहगीर, डुमरांव SDPO ने बचाई जान..अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को सूचित - SDPO Ashfaq Ahmed Ansari

बिहार के बक्सर में सड़क हादसे में घायल हुए युवक को एसडीपीओ अशफाक अहमद अंसारी ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज हो रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि मैं गुरुवार की रात को डुमरांव से सिमरी की ओर जाते समय एक युवक को सड़क पर जख्मी हालत में देखा. वहां से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 10:53 AM IST

बक्सर: वैसे तो बिहार पुलिस की नकारात्मक छवि को लेकर बराबर बातें की जाती हैं. किंतु ऐसा नहीं है कि बिहार पुलिस की कार्यशैली को हमेशा शक की नजर से ही देखा जाए. कल रात डुमराव एसडीपीओ की नेकी स्थानीय लोगों मे काफी ज्यादा सुर्खियों बटोर रही है. बक्सर एसडीपीओ (SDPO Save Injured Youth In Buxar) ने एक युवक की जान बचाकर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके परिवार के लोगों को भी सूचित कर दिया है. सूचना मिलने के बाद आसपास की थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Supaul: बस की सीधी टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

एसडीपीओ ने जख्मी युवक का कराया इलाज: सिमरी थाना अंतर्गत सहियार गांव के तपेश्वर पासवान के पुत्र मनीष पासवान बक्सर से सहियार आ रहा था. तभी एनएच 84 पर दो बाइक की टक्कर हो गई. सड़क पर घायल अवस्था मे तड़पते हुए डुमरांव एसडीपीओ असफाक अहमद अंसारी ने देर रात बीच सड़क पर तड़प रहे मनीष पासवान को उठाकर अपनी गाड़ी से इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. जिससे मनीष की जान बचाई जा सकी. परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई. यह हादसा दो बाइकों की टक्कर से हो गई थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था.

घायल हुए युवक की हालत स्थित: एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे में मैने उसे जवानों की मदद से अपनी गाड़ी में बैठाया और हॉस्पिटल पहुंचा कर उसके परिवार को सूचित कर दिया है. फिलहाल इलाजरत पीड़ित की हालत अभी सही है. मैं समाज को यही कहूंगा कि ऐसी स्थिति में किसी की भी मदद करनी चाहिए. इस प्रकार का हादसा किसी के साथ भी हो सकता है. बहरहाल डुमरांव एसडीपीओ के इस कार्य की जिले भर में प्रशंसा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details