बक्सर:जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कम लागत में अधिक उत्पादन करने के लिए, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, अब जिला के किसानों को पारंपरिक तरीके छोड़कर, वैज्ञानिक तरीका से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें...'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था
सभी किसानों को सस्ते दर पर मिलेगा कृषि यंत्र
किसानों की आमदनी को बढ़ाने और वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने के लिए जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा, जिला के सभी छोटे बड़े किसानों को सस्ते दर में किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा. कोई भी किसान कृषि विज्ञान केंद्र से कम किराए पर कृषि यंत्र लेकर कृषि का कार्य सम्पन्न कर सकता है.
किसानों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएंगे वैज्ञानिक ये भी पढ़ें...पूर्व मंत्री संजय झा की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश
यंत्रों के साथ कृषि विशेषज्ञ भी मुहैया कराएंगे वैज्ञानिक
जिला के जो भी किसान कृषि विज्ञान केंद्र से किराए पर कृषि यंत्र लेंगे. उनको कृषि यंत्रों के साथ कृषि कार्य में सहयोग करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि विशेषज्ञ भी विभाग के द्वारा निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाएगा, जो यंत्रों से खुद किसान के खेतों में फसलों की बुआई करेंगे, जिससे किसान उस वैज्ञानिक पद्धति से भी रूबरू हो सके और कम लागत में खेती का कार्य भी संपन्न हो जाए.
किसानों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएंगे कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक 'आधुनिक कृषि यंत्रों के सहयोग से जिला में कृषि कार्य को सम्पन्न कराने के लिए कई तरह के कृषि यंत्र को मंगवाया गया है. जो भी जिला के किसान यंत्र लेना चाहते है. वह एक छोटे से फॉर्म को भरकर कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि यंत्र प्राप्त कर सकता है. इसके लिए किसानों को न्यूनतम दर में किराए पर कृषि यंत्र के साथ कृषि कार्य में दक्ष कृषि विशेषज्ञ को भी उपलब्ध कराया जाएगा. जो किसानों के खेतों में इन यंत्रों को लेकर जाएंगे और उनके खेतों की बुवाई वैज्ञानिक पद्धति से करेंगे'.-डॉक्टर मंधाता सिंह, कृषि वैज्ञनिक
सभी किसानों को सस्ते दर पर मिलेगा कृषि यंत्र गौरतलब है कि बक्सर जिला में प्रत्येक बर्ष किसानों को बाढ़ और सुखाड़ का सामना करना पड़ता है. जिला के चौसा, बक्सर, सिमरी और ब्रह्मपुर प्रखण्ड के किसानों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है. वहीं, अन्य प्रखंडों में सूखे जैसे हलात से भी किसानों को निपटना पड़ता है. जिसको देखते हुए कृषि विभाग के द्वारा जिला के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं.