बक्सर:बिहार केबक्सर में बाल विज्ञान भवन (Bal Vigyan Bhawan in Buxar) अपने अस्तित्व के आरंभ से ही सरकारी अतिक्रमण का शिकार रहा है. वर्षो तक बच्चों का विज्ञान भवन शिक्षा विभाग का कार्यालय बना रहा, लेकिन अब वैज्ञानिक जिलाधिकारी की पहल पर यह भवन अतिक्रमण मुक्त हुआ. साथ ही यह एक शानदार आधुनिक तकनीक पर आधारित साइंस सेंटर बनने जा रहा है. जिसमें 50 विद्यार्थियों को एक साथ बैठाने की क्षमता होगी.
पढ़ें-पटना साइंस सेंटर में लगा बच्चों के लिए ऑनलाइन समर कैंप, घर बैठे बच्चों को मिल रहे तकनीकी ज्ञान
बक्सर में बनेगा साइंस सेंटर: वैज्ञानिक मिजाज वाले डीएम अमन समीर की तरफ से जिले के बच्चों को नए वर्ष का तोहफा मिलने जा रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत ने बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर(Buxar District Magistrate Aman Sameer) से खास बात की और इस साइंस सेंटर का एक एक्सक्लूसिव वीडियो मिला साझा किया. बात करते हुए डीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट टेंडर में जा चुका है, बहुत जल्दी ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. जिला अंतर्गत कवलदह पोखर स्थित बाल विज्ञान केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य के लिए ई निविदा प्रकाशित की गई है. इस बाल विज्ञान केंद्र में भूतल पर प्लैनेटेरियम होगा.
एस्ट्रोनॉमी और स्पेस साइंस का दिया जाएगा ज्ञान: साइंस सेंटर में स्पेस साइंस और शिक्षा से संबंधित विषयों एवं उनके सिद्धांतों को प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो के रूप में विद्यार्थियों के बीच दिखाया जाएगा. भूतल पर ही दो प्रदर्शनी रूम होंगे जिसमें विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को मॉडल के रूप में विद्यार्थियों के बीच प्रदर्शित किया जाएगा. पहले फ्लोर पर बुक कैफे होगा जिसमें 50 विद्यार्थियों के एक साथ बैठने और अध्ययन करने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. उसी तल पर एक प्रदर्शनी रूम होगा जिसमें विज्ञान से संबंधित सिद्धांतों को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. द्वितीय तल पर एस्ट्रोनॉमी और स्पेस साइंस को डिजिटल पैनल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.
आधुनिक तकनीक पर आधारित साइंस सेंटर का होगा निर्माण "यह प्रोजेक्ट टेंडर में जा चुका है, बहुत जल्दी ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. जिला अंतर्गत कवलदह पोखर स्थित बाल विज्ञान केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य के लिए ई निविदा प्रकाशित की गई है. इस बाल विज्ञान केंद्र में भूतल पर प्लैनेटेरियम होगा. जिसमें 50 विद्यार्थियों को एक साथ बैठने की क्षमता होगी."- अमन समीर, डीएम, बक्सर
बुक कैफे की भी होगी सुविधा: इस बाल विज्ञान केंद्र से विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में विज्ञान से संबंधित तर्कसंगत सिद्धांतों को मॉडल के रूप में दिखने में सहायता मिलेगी. बच्चों के साथ आए अभिभावक और पढ़ने लिखने में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बुक कैफे की व्यवस्था रहेगी. डीएम अमन समीर ने बताया कि अभी प्रारंभिक चरण में इस पर करीब ढाई करोड़ रूपए का खर्च होगा. इसके बाद आगे इसे और विकसित किया जाएगा. बता दें कि जिस समय बाल विज्ञान भवन बना था उस समय जिले वासियों और खास कर स्कूली बच्चों में बहुत खुशी हुई थी. हालांकि उस समय यह विकसित नहीं हो पाया. अब एक बार फिर इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों सहित स्कुली बच्चों में खुशी का माहौल है और जिले में इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है.
पढ़ें-बक्सर में 9 दिवसीय सीता-राम विवाह महोत्सव का हुआ समापन