बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद युवा नेता ने इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को गोलबंद करने की तैयारी शुरू कर दी है.
जिलाध्यक्ष ने खुद को किया किनारा
बता दें कि अब तक इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर खुद को सबसे बड़ा प्रबल दावेदार बता रही थी, लेकिन संतोष रंजन का नाम आने के बाद जिला अध्यक्ष ने खुद को किनारा करते हुए जिला अध्यक्ष पद से ही संतुष्ट होने की बातें कही है.
क्या है समीकरण?
बता दें कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र भूमिहार बहुल माना जाता है. इसलिए पार्टी ने शुरू से ही भूमिहार जाति के लोगों को इस सीट पर अपना दावेदार बनाया है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर भी इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. जिनको महागठबंधन के उम्मीदवार शंभू यादव ने परास्त कर दिया था. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया है.
'नेता प्रतिपक्ष पहले लालू यादव को निकाल लें बाहर'
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी में लगे संतोष रंजन ने कहा कि वो पार्टी के एक सशक्त कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेशानुसार वो कहीं से भी चुनाव के लिए खड़े हो सकते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्या को दूर करने और उनकी मदद करने के लिए निर्देश मिला है, जिसे वो पूरा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर निकाल लें. उसके बाद बिहार की सत्ता पर बैठने की बात सोचें.
विकास रथ को रोकना संभव नहीं
उन्होंने कहा कि इस वक्त बिहार और केन्द्र में डबल इंजन की सरकार चल रही है. इसके विकास रथ को रोकना किसी भी विपक्षी पार्टी के लिए संभव नहीं है. बता दें कि 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में जिला की चारों विधानसभा सीट पर पार्टी को मिली करारी हार के बाद बीजेपी नेता पहले से ही इस जिले में वापसी करने के लिए जनता को गोलबंद करने में लगे हुए हैं.