बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संतोष निराला बोले- सुपर हीरो के रूप में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी - स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

अश्विनी चौबे के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपर हीरो बताया है.

एनडीए कार्यकर्ता

By

Published : Apr 26, 2019, 1:19 PM IST

बक्सर: परिवहन मंत्री संतोष निराला एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के नामांकन में शामिल होने बक्सर पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि 2019 में एनडीए 2014 से भी अधिक लोकसभा सीट जीतेगा.

परिवहन मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपर हीरो बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार के 40 में से 40 सीटें एनडीए ही जीतेगी. विपक्ष इस बार के लोकसभा चुनाव में मुद्दा विहीन राजनीति कर रहा है, क्योंकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तर पर एक बार फिर सुपर हीरो के रूप में उभरेंगे.

संतोष निराला ने एनडीए की जीत का दावा किया
नामांकन से पहले रोड शो

बता दें कि एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे के नामांकन से पहले एनडीए नेताओं ने रोड शो का आयोजन किया. इस रोड शो में राज्य सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राज्य सरकार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ,जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details