बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने अश्विनी चौबे पर कसा तंज, कहा-जमीनी स्तर पर किया होता काम तो नहीं लेना पड़ता नमो का नाम - Union Minister of State for Health Ashwini

कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने अश्विनी चौबे पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने 6 साल के कार्यकाल में अश्विनी चौबे जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया.

ashwini chaubey
ashwini chaubey

By

Published : Mar 19, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 8:32 AM IST

बक्सर:कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 6 साल के कार्यकाल में अगर अश्विनी चौबे ने जमीन पर काम किया होता तो उन्हें 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेना पड़ता.

केंद्र सरकार पर हमला
दरअसल, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र समाप्त होते ही सभी नेता और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में पहुंच कर जनता को गोलबंद करने में जुट गए हैं. इस क्रम में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने भी बीजेपी के नेताओं की कमजोरियों को उजागर कर केंद्र सरकार पर हमला किया.

पेश है रिपोर्ट

अश्विनी चौबे से पूछा सवाल
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार यह बयान दे रहे हैं कि वे जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अश्विनी चौबे से ये सवाल किया है कि वे बताएं की जब जमीन पर काम किया ही था तो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनता उन्हें क्यों खदेड़ कर भागलपुर पहुंचा देना चाहती थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने 6 साल के कार्यकाल में अगर उन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया होता तो उन्हें चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी की लहर की जरूरत नहीं पड़ती.

गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. 5 साल तक अपने क्षेत्र में नजर नहीं आने वाले नेता भी अब मतदाता को रिझाने के लिए बयानबाजी कर खुद को सुर्खियों में बनाए रखना चाहते हैं.

Last Updated : Mar 19, 2020, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details