बक्सर:बिहार में बेरोजगारी (Unemployment In Bihar) और गरीबी की समस्या कई दशकों से जारी है. हर साल हजारों हजार लोग रोजी रोटी की तलाश में देश के दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन करते हैं. चुनाव के दौरान हर बार रोजगार को लेकर सभी दल के नेता युवाओं को सुनहरे सपने दिखाते हैं. किंतु बाद में यह एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का मामला बन कर जाता है. बिहार की राजनीति में भी एक दल दूसरे दल से रोजगार का हिसाब मांगते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- 'संजय जायसवाल का कद इतना बड़ा नहीं कि मैं कुछ बोलूं', BJP प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के प्रशांत किशोर
संजय जायसवाल का तेजस्वी पर पलटवार: हाल के दिनों में एक बार फिर से रोजगार का मुद्दा जमकर उठाया जा रहा है. एनडीए और महागठबंधन के नेता एक दूसरे से सवाल जवाब कर रहें. बक्सर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे तेजस्वी यादव ही हैं. भाजपा के समय की नौकरियों के नियुक्ति पत्र अभी दोबारा बांट कर गिनती करा रहें हैं.
बीजेपी को नहीं आती गिनती: गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से बिहार में रोजगार के हिसाब के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार के 3 महीने पूरे होने पर रोजगार के हिसाब मांगने वाले हिसाब तो मांगा ही जाना चाहिए. बीजेपी को गिनती नहीं आती है. इसीलिए रोजगार को लेकर अनाप शनाप बयान देते हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है.
"हां, उन्हें गिनती बहुत अधिक आती है. वही सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं. जो नौकरियां भाजपा के समय की हैं, उनकी नियुक्ति पत्र दोबारा दी जा रही है. अभी भी बेरोजगार सर मुड़ाये धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. पहले उन्हें नियुक्ति पत्र दें, तेजस्वी यादव."-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर कसा था तंज: बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार का हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा था. 8 सालों में 16 करोड़ में कितने रोजगार दिए हैं बतायें. गुजरात का चुनाव है और ये लोग जुमले बोलते रहते हैं. अमित शाह ने भी जुमल कहा था. जो लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं. खासकर के रोजगार को लेकर वह खुद क्या किए हैं. यह बिहार की जनता देख रही है उन्हें खुद के किए कामों के बारे में जनता को बताना चाहिए. तेजस्वी के इसी बयान पर बीजेपी नेता ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें- 'संजय जायसवाल उस लायक नहीं कि उनका जवाब दें', BJP प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के ललन सिंह