बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, रेलवे स्टेशन पर उतारकर कराया गया सुरक्षित प्रसव - श्रमजीवी एक्सप्रेस

नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला रेल यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारकर उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया.

buxar
buxar

By

Published : Nov 7, 2020, 12:11 AM IST

बक्सर: नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला रेल यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारकर उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उन्हें फिर से दूसरी ट्रेन से आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

प्रतीक्षालय में कराया गया प्रसव
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ के नूरसराय निवासी सोनू कुमार दिल्ली में काम करते हैं. गुरुवार की दोपहर वह अपनी गर्भवती पत्नी के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस के एस-7 बोगी में सवार होकर घर जा रहे थे. ट्रेन जैसे ही मुगलसराय से खुली उनकी पत्नी अनीता देवी के पेट में दर्द शुरु हो गया. जिसके बाद दानापुर कंट्रोल द्वारा इस बात की सूचना बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार को दी गई. जिसके बाद रेलवे अधिकारी बक्सर रेलवे स्टेशन पर ही चिकित्सकों के सहयोग से महिला यात्री को ट्रेन से उतारकर प्रतीक्षालय में ले गए. जहां उनका सुरक्षित प्रसव कराया गया.

महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म
स्टेशन पर महिला यात्री ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद लगभग 1 घंटे तक बक्सर स्टेशन पर ही आराम करने के बाद उक्त महिला यात्री को कुर्ला-पटना एक्सप्रेस से आगे के लिए रवाना कर दिया गया. मामले में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया की आरपीएफ द्वारा इस तरह की सूचना मिलने पर रेल यात्री को बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. फिर आगे के लिए दूसरी ट्रेन से रवाना कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details