बक्सर:आस्था का पर्व छठ पूजा आरंभ हो चुका है. आज भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर इस पावन त्योहार का समापन होगा. घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था से लेकर व्रतियों की सुविधाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. ऐसे में जिले सदर विधायक संजय तिवारी घाटों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान विघायक ने छठ घाटों पर कुव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहीरकी.
'छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी'
सदर विधायक नाव पर सवार होकर पूरे घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी नाकाफी है. नगर परिषद ने भी घाट पर काम के नाम पर सिर्फ खानापुर्ती की है. उन्होंने बताया कि छठ का पहला अर्घ्य होने वाला है. इसलिए नगर परिषद घाटों को सुव्यवस्थित करे. किसी भी हालात में छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.