बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, प्रशासन की तरफ से नहीं मिली कोई बेहतर सुविधा - Holi festival in Bihar

होली को लेकर दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग अपनी गांव की तरफ लौट रहे हैं. इस कारण ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि इसे लेकर प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

buxar
trains

By

Published : Mar 9, 2020, 7:27 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 8:52 AM IST

बक्सर: देश भर में होली की धूम शुरू हो गई है. इस लेकर बिहार आने वाली तमाम ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्री ट्रेनों के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं. वहीं, इसके लिए प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

नहीं की गई है कोई उचित व्यवस्था
गौरतलब है कि होली के दौरान दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग अपने गांव आते हैं. इस दौरान लोगों की संख्या अधिक होती है. इस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इससे निजात पाने के लिए प्रशासन की तरफ किसी प्रकार की स्पेशल व्यवस्था नहीं की गई है.

स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी

हालात ऐसे हैं कि बिहार आने वाली तमाम ट्रेनों में बैठना तो दूर की बात है, खड़े होने की भी जगह नहीं मिल पा रही है. इसके कारण ट्रेन के दरवाजे और पायदान पर खड़े होकर यात्रा करने के लिए यात्री मजबूर हैं.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

क्या कहते हैं अधिकारी
होली में घर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रेनों में नशा खुरानी गिरोह की सक्रियता को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से पोस्टर हैंड विल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही ट्रेन में एस्कॉर्ट करने वाले तमाम जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. ताकि घर आने वाले सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके.

Last Updated : Mar 9, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details