बक्सर:बिहार के बक्सर में सनातन संस्कृति समागम का आयोजन किया गया है. इस दौरान हर दिन यहां किसी न किसी बड़े कलाकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में बीती रात भोजपुरी गायक कल्लू और देवी का कार्यक्रम चल रहा था. इनके कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने भारी हंगामा (Ruckus in Kallu and Devi program in Buxar) किया. कलाकार के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर कुर्सियां चलने लगी. इससे दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.
ये भी पढ़ेंः संस्कृति समागम में अनुराधा पौडवाल ने बांधा समां, आज आएंगे भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला
कल्लू और देवी के स्टेज पर आते ही बेकाबू हुई भीड़ः बक्सर के अहिरौली में सनातन सांस्कृति समागम के दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर फिल्म स्टार कल्लू उर्फ अरविन्द अकेला और प्रसिद्ध गायिका देवी के स्टेज पर आते ही फैन बेकाबू हो गए. फिर क्या था दर्शकों ने कुर्सियां उछालनी शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ती देख मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे. दर्शक बैरिकेडिंग पर दबाव बनाने लगो तो सुरक्षाकर्मियों को लाठी भांजनी पड़ी. इस पर दर्शक दीर्घा से दे दना दन कुर्सियां चलने लगी. जवाबी कार्रवाई में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी एक दो बार इधर आई कुर्सियों को चलाया. इसमें कुछ ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी. एक दो सिपाहियों को इस दौरान मामूली चोट भी आई.
अफरा-तफरी का बन गया माहौलःकार्यक्रम के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया. दोनों तरफ से जब कुर्सियां चलने लगी तो स्थिति बिगड़ती देख मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. कार्यक्रम में काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा. बार-बार पुलिस द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने को अपील की जा रही थी. वहीं करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस भीड़ को संभालने में कामयाब हो सकी. इसके बाद जाकर कार्यक्रम शुरू किया जा सका.
सात नवंबर से चल रहा है सनातन संस्कृति समागमः बक्सर में 7 नवम्बर से ही श्रीराम कर्म भूमि न्यास द्वारा सनातन संस्कृति समागम के साथ संध्या में साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चल रहा है. गुरुवार को सूची के अनुसार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन सुबह में किसी खास शूटिंग के कारण निरहुआ नहीं पहुंच पाए. अचानक आज कल्लू और देवी का प्रोग्राम रख दिया गया. हालांकि दर्शकों में इसको लेकर कोई नाराजगी नहीं थी. कार्यक्रम रात्रि 10बजे के बाद से प्रारम्भ हुआ, लेकिन जैसे ही दोनों स्टार स्टेज पर पहुंचे भीड़ बेकाबू हो गई. अंत मे बैरिकेटिंग तोड़ डी एरिया में घुस गई. इस कारण भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूटने लगे.
कल्लू को शांति बनाए रखने की करनी पड़ी अपीलः गायक कल्लू ने सभी को हाथ जोड़ शांत रहने का प्रयास किया गया. वहीं पुलिस ने भी बार-बार लोगों से अपील की कि शांति बना कर रखें. परिसर CCTV लगा है. सभी लोग नजर में हैं. बता दें कि हर रोज से ज्यादा गुरुवार की रात वाली कार्यक्रम में भीड़ तिगुनी बढ़ गई. पुरुषों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पहुंची हुई थी. अनुमानतः एक लाख से ऊपर लोग आज भोजपुरी सिंगर को सुनने के लिए आये थे.