बक्सर:बिहार का बक्सर मादक पदार्थों का हब (Buxar Crime News) बनता जा रहा है. यहां 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार (One Ganja Smuggler Arrested In Buxar) किया किया है. तस्कर गांजा की खेप बंगाल से लेकर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे बक्सर रेलवे स्टेशन से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया तस्कर बंगाल से गांजा का यह दूसरा खेफ लेकर बक्सर में आया था जिसकी डिलीवरी यूपी के बलिया में करना था.
ये भी पढ़ें : 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.. असम से लाकर बक्सर में देनी थी डिलीवरी
बलिया में गांजा की करनी थी डिलीवरी:बंगाल से गांजा लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तस्कर को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि यूपी के बलिया शहर के रहने वाला गांजा तस्कर शिवम कुमार बंगाल से गंजा लेकर बक्सर पहुंचा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तस्कर बंगाल और आसाम से गंजा की खेप लाकर बक्सर और आसपास के इलाके में सप्लाई कर रहे है. जिसे रोकना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.