बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में व्यवसायी से 8 लाख 75 हजार रुपये की लूट - बक्सर में व्यवसायी से 8 लाख की लूट

बक्सर में अपराधियों ने व्यवसायी से 8 लाख 75 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में डुमरांव थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

buxar
व्यवसायी से लूट

By

Published : Sep 7, 2020, 8:57 PM IST

बक्सर:जिले के डुमरांव में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गोला का कारोबार करने वाले स्थानीय निवासी संतोष कुमार केशरी के दुकान पर काम करने वाले कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने पुराना थाना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास हथियार के बल पर आठ लाख 75 हजार रुपये की लूट कर ली है.

डुमरांव थाने में मामला दर्ज
इस मामले को लेकर किराना व्यवसायी ने डुमरांव थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि किराना व्यवसायी संतोष कुमार के दुकान पर कार्य करने वाले कर्मी विकास कुमार पैसे से भरा बैग लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे.

मोटरसाइकिल में मारी टक्कर
विकास कुमार जब राजगढ़ चौक के पास स्थित दुकान से निकले और जैसे ही डुमरांव शहीद स्मारक के पास पहुंचे. तभी पूर्व से अपाची बाइक से उनका पीछा कर रहे तीन की संख्या में अपराधियों ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जैसे ही वह गिरे अपराधी हथियार का भय दिखाते हुए उनका बैग लेकर भाग निकले.

8 लाख की लूट
कर्मी ने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन, वह भागने में सफल रहे. विकास ने बताया कि बैग में कुल 8 लाख 75 हजार रुपये थे. जिसे अपराधी लेकर चंपत हो गए.
एसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details