बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह: बक्सर DM और SP ने की लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

इस मौके पर डीएम और एसपी ने गांधीगिरी अपनाते हुए याताात नियमों के पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर कानून का पालन करने की अपील की.

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

By

Published : Jan 12, 2020, 12:22 PM IST

बक्सर: प्रदेश के सभी जिलों में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिले के नगर भवन के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह कैंपेन की शुरुआत की गई. डीएम राघवेंद्र सिंह और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस कैंपेन का विधिवत उद्घाटन किया.

लोगों को फूल देकर यातायात नियमों का पालन करते डीएम और एसपी

यातायात नियम पालन करने की अपील
इस मौके पर डीएम राघवेंद्र सिंह और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गांधीगिरी अपनाते हुए याताात नियमों के पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर कानून का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों को देख कर प्रदेश के सभी जिलों में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि 17 जनवरी के बाद यातायात नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

पेश है एक रिपोर्ट

'फाइन से नहीं, जीवन को बचाएं'
कार्यक्रम के दौरान डीएम राघवेंद्र सिंह, एसपी और डीटीओ ने एक स्वर में लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए फाइन से नहीं बल्कि जीवन को बचाए. उन्होंने कहा कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है, यह आम लोगों के लिए बढ़ते सड़क हादसों के देखते हुए सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details