बक्सर: जिले के समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी आमन समीर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनवरी से लेकर अब तक जिले के सभी सड़क हादसों और मृतकों की थानावार समीक्षा की गई.
11 महीने में 75 लोगों की मौत
अलग-अलग थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 से लेकर अब तक सड़क हादसों में मृतकों की कुल संख्या 75 और घायलों की संख्या 72 बताई गई. वहीं, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से सबसे अधिक सड़क हादसों के मामले सामने आये हैं. जिसमें 11 व्यक्तियों की मौत हुई है.
सड़क हादसों की विस्तृत समीक्षा
जिलाधिकारी ने सभी सड़क हादसों की विस्तृत समीक्षा के क्रम में हादसे के कारणों की पहचान करते हुए उसके निदान के लिए सभी सार्थक कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही एनएच-84 फोरलेन निर्माण के क्रम में एनएच के अभियंता को सड़क के किनारे रिफेलेक्टर लगवाने और अतिक्रमण को हटाने के लिये कहा. जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को हटाने के लिये मेगा अभियान की शुरूआत करने का निर्देश दिया.
क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल करायें दुरुस्त
बैठक में आये कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने और सड़कों पर नाले का पानी बहाने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए. बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट तक की सड़क के चौड़ीकरण के क्रम में विभिन्न चौराहों को सौंदर्यीकरण करने का भी आदेश दिया गया. जिला परिवहन अधिकारी को जिला अन्तर्गत वाहनों के ओवर स्पीडिंग, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों के माध्यम से जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया.