बक्सर: जिले में दो बाइक की भिड़ंत की घटना सामने आई है. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई. जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में मौत हो गई. जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. इसका इलाज सदर अस्पताल चल रहा है.