बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: भीषण सड़क हादसे में 1 व्यक्ति समेत 3 गायों की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर - collision between bus and pickup

इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप में फंसे व्यापारी और ड्राइवर को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान मवेशी व्यापारी जगत नारायण यादव की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए.

road-accident
road-accident

By

Published : Jan 22, 2020, 1:29 PM IST

बक्सर:जिले के चौसा मोहनिया मार्ग के निकृष गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति समेत तीन गायों की मौत हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मवेशी से भरे पिकअप वैन ने ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस में सीधी टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन में लदी तीन गाय बस की छत पर जा गिरी.

सड़क हादसे के बाद की तस्वीर

एक व्यक्ति की मौत
वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप में फंसे व्यापारी और ड्राइवर को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान मवेशी व्यापारी जगत नारायण यादव की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

तीन गायों की भी मौत
इस घटना के दौरान दूसरे वाहन में मौजूद ड्राइवर ज्योति प्रकाश ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान पिकअप ड्राइवर ने विपरीत दिशा से आ रही बस में सीधी टक्कर मार दी. जिसके बाद घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति समेत तीन गायों की मौत हो गई. जबकि तीन व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
घटनास्थल पर पहुंचे चौसा अंचल के अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में तीन गायों की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो राशि देने की प्रावधान है, वह मृतक के परिजनों को मुहैया करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details