बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Buxar: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, 2 लोगों की मौत - ईटीवी भारत बिहार

बक्सर में सड़क हादसा हुआ है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई. दोनों मैकेनिक का काम करते थे. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बक्सर में सड़क हादसा
बक्सर में सड़क हादसा

By

Published : Jul 4, 2023, 7:35 AM IST

बक्सर:सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी मोड़ के पासअज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक युवक और बाइक पर बैठे एक किशोर की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक और सवार दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, अन्यथा उनकी जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ें: Accident in Buxar: बारात से लौटने के दौरान ड्राइवर को आई झपकी, गाड़ी पेड़ में जा टकरायी.. कई लोग घायल

डुमरांव के रहने वाले हैं दोनों मृतक:घटना के बारे में बताया जाता है कि डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी जय किशुन यादव के 27 वर्षीय पुत्र मल्लू उर्फ झल्लू यादव और मझवारी के छोटक गोंड़ के 17 वर्षीय पुत्र सिपू गोंड़ एक ही बाइक पर बैठ मझवारी गांव जा रहे थे. दोनों समर्सिबल और चापाकल मैकेनिक थे, जो मझवारी गांव में कार्य करने जा रहे थे.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला:परिजनों के मुताबिक मझवारी मोड़ और पशु मेला के बीच पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण दोनों को काफी गंभीर चोटें आई. राहगीरों द्वारा डायल-112 पर इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची सिमरी थाना और डायल-112 की टीम ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया है.

"मझवारी मोड़ और पशु मेला के बीच पुलिया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार की मौत हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है"- चौकीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details