बक्सरः देश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ रालोसपा नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शहर के ज्योति चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इसके साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग भी की.
रालोसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुतला दहन के साथ मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग - buxar latest news
दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ रालोसपा नेताओं ने शहर के ज्योती चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतला दहन के साथ उनसे इस्ताफे की मांग की.
डर के साये में जीने को मजबूर महिलाएं
रालोसपा कार्यकर्ता रिया शर्मा ने कहा कि देश में एक के बाद एक दुष्कर्म की घटनाओं के कारण आज महिलाएं डर के साये में जीने को मजबूर हो गई हैं. रालोसपा नेता शिव प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हैदराबाद के बाद बक्सर और सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ जो घटनाएं हुई हैं. वो काफी शमर्नाक है.
मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
रालोसपा नेता ने कहा कि ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठता है और मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. गौरतलब है कि बक्सर में 3 दिसम्बर को अधजली युवती का शव मिला था. जिसके बाद से यहां मुख्यमंत्री का विरोध जारी है.