बक्सर: जिले में हुए अधिवक्ता के दिनदहाड़े हत्या के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिलने उनके पैतृक आवास पर जगदीशपुर पहुंचे. इस दौरान कुशवाहा ने राज्य सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर किए गए दावों पर सवाल खड़े किए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.
'जनता से माफी मांग कर दें इस्तीफा'
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद अपराधी आराम से भागने मे सफल रहे और सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन कायम करना अब नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बिहार की जनता से माफी मांग कर इस्तीफा दें.
कोर्ट से बाहर निकलते समय अपराधियों ने कि थी हत्या
दरअसल मामला जिले के व्यवहार न्यायालय का था. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता सह सरपंच चितरंजन सिंह को कोर्ट से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. वे सदर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के सरपंच थे और व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस भी करते थे. अपराधियों ने अधिवक्ता को छह गोलियां मारी और उनकी मौत के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद भागे थे.