बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना की मांग को लेकर बक्सर की सड़कों पर RJD कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - जातीय जनगणना की मांग को लेकर RJD का प्रदर्शन

जातीय जनगणना की मांग को लेकर राज्यभर में राजद के प्रदर्शन का व्यापक असर देखा जा रहा है. बक्सर जिले में हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

बक्सर में राजद का प्रदर्शन
बक्सर में राजद का प्रदर्शन

By

Published : Aug 7, 2021, 4:25 PM IST

बक्सर :जातीय जनगणना(Caste Census) की मांग को लेकर राजद (RJD) आर-पार के मूड में है. राजद के विधायक, नेता और कार्यकर्ता, जिलास्तर पर जाति के आधार पर जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर में राजद विधायक शंभू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया है. बता दें कि सभी जिला मुख्यालयों के पास जातीय जनगणना को लेकर राजद का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर उसे केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें : आइये जानें मंडल आयोग के बारे में, जिसके लागू होने से देश में क्या कुछ बदला...

जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर राजद ने सड़क से लेकर सदन तक केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव के नेतृत्व में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से लेकर अंबेडकर चौक तक अक्रोश मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

'नीतीश कुमार बीजेपी के पिछलग्गू बन गये हैं. कुर्सी बचाने के लिए जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार जातीय जनगणना इसलिए नहीं कराना चाहती है कि इस देश में जिसकी आबादी 58% है, उसको आरक्षण का लाभ कोई और ले रहा है. यदि जातीय जनगणना हो गया तो समाज में जो दबे कुचले लोग हैं उनकी भागीदारी बढ़ जाएगी.' :-शंभू यादव, राजद विधायक

इसे भी पढ़ें : RJD Protest Live: जातीय जनगणना पर घमासान, पुलिस ने RJD कार्यकर्ताओं को इनकम टैक्स चौराहे पर रोका

वहीं राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. नीतीश कुमार जानते हैं कि खुलकर विरोध करेंगे तो बीजेपी सता से बेदखल कर देगी. यदि नीतीश कुमार जातीय जनगणना के पक्ष में हैं तो एनडीए से अलग होकर राजद के साथ मिलकर केंद्र सरकार से मांग करें.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदेशभर में राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में किए जा रहे प्रदर्शन में तेजस्वी यादव के शामिल होने वाले थे, लेकिन अभी तक वे शामिल नहीं हुए हैं.

गौरतलब है कि मंडल कमीशन (Mandal Commission) लागू करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav) ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी संघर्ष किया था. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह (Former Prime Minister VP Singh) द्वारा 7 अगस्त 1990 में मंडल की सिफारिश कर दी गई थी. 7 अगस्त यानि शनिवार को आरजेडी (RJD) मंडल दिवस मना रहा है. जिलास्तर पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details