बक्सर :जातीय जनगणना(Caste Census) की मांग को लेकर राजद (RJD) आर-पार के मूड में है. राजद के विधायक, नेता और कार्यकर्ता, जिलास्तर पर जाति के आधार पर जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर में राजद विधायक शंभू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया है. बता दें कि सभी जिला मुख्यालयों के पास जातीय जनगणना को लेकर राजद का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर उसे केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें : आइये जानें मंडल आयोग के बारे में, जिसके लागू होने से देश में क्या कुछ बदला...
जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर राजद ने सड़क से लेकर सदन तक केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव के नेतृत्व में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से लेकर अंबेडकर चौक तक अक्रोश मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'नीतीश कुमार बीजेपी के पिछलग्गू बन गये हैं. कुर्सी बचाने के लिए जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार जातीय जनगणना इसलिए नहीं कराना चाहती है कि इस देश में जिसकी आबादी 58% है, उसको आरक्षण का लाभ कोई और ले रहा है. यदि जातीय जनगणना हो गया तो समाज में जो दबे कुचले लोग हैं उनकी भागीदारी बढ़ जाएगी.' :-शंभू यादव, राजद विधायक