बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासियों को अपने पाले में लाने में जुटी पार्टियां, RJD बोली- जनता चुनाव में सिखाएगी नीतीश को सबक - CM नीतीश

आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने दिन गिनने में लगे हैं, आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रवासी श्रमिक ही सीएम नीतीश को सबक सिखाएंगे.

Bihar assembly elections
Bihar assembly elections

By

Published : May 23, 2020, 6:27 PM IST

बक्सर: लंबे समय से देश में जारी लॉकडाउन के बीच ही सभी राजनीतिक पार्टी के नेता 5 महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बार लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेश से बिहार आने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों को सत्ताधारी दल से लेकर विपक्षी पार्टी के नेता गेम चेंजर के रूप में देख रहे हैं. यही कारण है की बिहार के मुखिया नीतीश कुमार क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ठहराए गए प्रवासियों का हाल-चाल जानकर, तो विपक्षी पार्टियां इस बदहाली के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराकर प्रवासी प्रेम जताने में लगी हैं

'प्रवासी श्रमिक सिखाएंगे सीएम नीतीश को सबक'
दूसरे प्रदेशों से ट्रकों और ट्रेनों में लदकर आ रहे प्रवासी बिहारियों की हालत पर आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रवासियों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार कर रहे हैं. भेड़ बकरी की तरह लोग ट्रकों में लदकर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने दिन गिनने में लगे हैं, आने वाले विधानसभा चुनाव में यही प्रवासी श्रमिक सीएम नीतीश को सबक सिखाएंगे

'डोनाल्ड ट्रम्प के बारातियों ने फैलाया हिंदुस्तान में कोरोना'
बिहार में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजो के सवाल पर जवाब देते हुए शेषनाथ यादव ने कहा कि भारत की सरकार बार बार जमातियों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा रही है, लेकिन हमारी पार्टी के नेता यह जानते है कि भारत में कोरोना जमातियों ने नही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारातियों ने फैलाया है. मुसलमानों को यूं ही बदनाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details