बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी RJD, नेता बोले- बदलाव की तैयारी में है शीर्ष नेतृत्व - 2020 Bihar Assembly Elections

आरजेडी नेता सह चुनाव समिति के पर्यवेक्षक विजेंद्र यादव ने जिलाध्यक्ष के चुनाव के दौरान बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बक्सर ही नहीं शाहबाद के चारों जिलाध्यक्षों के बदलाव की तैयारी में है.

विजेंद्र यादव, आरजेडी नेता

By

Published : Nov 25, 2019, 4:35 PM IST

बक्सर: 2019 लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी पूरी तरह से पार्टी में बदलाव के मूड में है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जातीय समीकरण के आधार पर प्रदेश से लेकर सभी जिला स्तर के अध्यक्ष तक के चुनाव कराने में लगी है.

'पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बदलाव की तैयारी में'
आरजेडी नेता सह चुनाव समिति के पर्यवेक्षक विजेंद्र यादव ने जिलाध्यक्ष के चुनाव के दौरान बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बक्सर ही नहीं शाहबाद के चारों जिलाध्यक्षों के बदलाव की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार को देखते हुए जातीय समीकरण के आधार पर इस बार जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. फिलहाल सिर्फ सभी मण्डल अध्यक्षों के साथ रायशुमारी की जा रही है, अध्यक्ष कौन होगा इसका निर्णय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2020 में है बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी जनता को गोलबंद करने के लिए पार्टी के हर एक स्तर पर बदलाव कर रही है. इसी के तहत पार्टी ने जातिय समीकरण के आधार पर जिलाध्यक्ष से लेकर उम्मीदवार तक के चुनाव का मन बनाया है, जिससे बिहार की सत्ता में वापसी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details