बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से शम्भू यादव की दूसरी बार जीत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - बक्सर में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र

बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से शम्भू यादव को दूसरी बार जीत मिली है. परिणाम आने के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जश्न मनाया.

buxar
शम्भू यादव

By

Published : Nov 11, 2020, 4:34 PM IST

बक्सर:जिले में 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार शंभू नाथ यादव ने दूसरी बार जीत का परचम लहराया है. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार हुलास पांडे को मात देकर महागठबंधन की झोली में यह सीट डाल दिया है.

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जीत की घोषणा होने के साथ ही राजद के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जश्न मनाया. जीत मिलने के बाद राजद उम्मीदवार शंभू नाथ यादव ने क्षेत्र की जनता और पार्टी के नेता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, गंगा दियारा के इलाके को स्वर्ग का आंचल बनाऊंगा.

समस्याओं को करेंगे दूर
शंभू नाथ यादव ने कहा कि हर खेत को पानी और हर हाथ को रोजगार का अवसर प्रदान कर जनता की समस्याओं को दूर करूंगा. राजद उमीदवार शम्भू नाथ यादव के जीत की घोषणा होते ही राजद के नेताओ ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर अपने खुशी का इजहार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details