बक्सर: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीएम दावेदारी को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है. आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने इस पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस को साफ कहा है कि महागठबंधन रहे न रहे लेकिन, आरजेडी के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ही रहेंगे.
आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कांग्रेस ते नेताओं को ये नसीहत भी दी कि वे तेजस्वी यादव पर सवाल उठाने से पहले सोनिया गांधी से बात कर लें. सोनिया गांधी से हरी झंडी मिलने के बाद ही तेजस्वी यादव उम्मीदवार बने हैं. आरजेडी के 80 विधायकों का समर्थन उन्हें मिला हुआ है.