बक्सरःबिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन जिले में राजनीतिक दलों के नेताओं के ऊपर चुनावी रंग चढ़ने लगा है. बक्सर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने महागठबंधन से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से अब तक के काम का हिसाब मांगा, तो आरएसएस के सदस्य दिलीप वर्मा ने बीजेपी के ही नेता को विकास पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दे डाली.
बक्सर में नेताओं पर चढ़ा चुनावी रंग, मांग रहे एक-दूसरे से काम का हिसाब - आरएसएस के सदस्य दिलीप वर्मा
कांग्रेस विधायक से काम का हिसाब मांगे जाने पर आरजेडी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. आरजेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बोलती है.
'विकास पर नहीं हो राजनीति'
आरएसएस के सदस्य दिलीप वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 27 सालों तक यहां बीजेपी के सांसद और विधायक का एकक्षत्र राज रहा है. बावजूद इसके यहां विकास का कोई काम देखने को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी के नेता विकास का एक भी काम बता दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि यहां भले ही कांग्रेस के विधायक हों, लेकिन उन्होंने जनता के लिए काम किया है, तो इसे स्वीकारने में भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने यहां विकास की एक नई लकीर खींच दी है.
'जनता देगी जवाब'
कांग्रेस विधायक से काम का हिसाब मांगे जाने पर आरजेडी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. आरजेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बोलती है. उन्होंने कहा कि लगता है बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. 2020 विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें जवाब देगी.