बक्सर: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजद और जदयू अभी से ही एक-दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया है. दरअसल, राजद जिलाध्यक्ष ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास का सब्जबाग दिखाने वाले को जनता डंडे लेकर खोज रही है. इसके बाद जदयू के नेता ने मोर्चा संभाला और पलटवार करते हुए कहा कि टीन के चश्मे से देखने वाले लोगों को विकास नहीं दिखता है.
जनता डंडे लेकर खोज रही है- राजद
राजद जिलाध्याक्ष शेषनाथ यादव ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 साल से प्रदेश की कमान संभाले हुए है. लेकिन सूबे में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां न तो किसानों के धान की खरीद की गई और न ही फसल सहायता राशि मिली. उन्होंने कहा कि जदयू के मंत्री-विधायक संबंधित क्षेत्र में रहने के बजाय राजधानी पटना में मस्ती कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता जदयू के नेताओं का डंडा लेकर इंतजार कर रही है.