बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सभी पुलिसकर्मियों को शराब पकड़ने में लगा दिया गया है, विधि व्यवस्था भला कैसे ठीक रहेगी' - Congress

डुमरांव निवासी सेना के रिटायर्ड जवान गजेंद्र तिवारी के बेटे की हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है. मामले में बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी और राजद नेता भरत यादव ने सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी व राजद नेता भरत यादव.

By

Published : Aug 24, 2019, 10:46 PM IST

बक्सर:जिले के डुमरांव निवासी सेना के रिटायर्ड जवान गजेंद्र तिवारी के बेटे की हत्या के 17वें दिन शव बरामद होने पर सियासत तेज हो गई है. मामले में बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि बीजेपी के सत्ता में रहते बिहार में कानून का राज नहीं हो सकता. वहीं राजद नेता भरत यादव ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को तो शराब पकड़ने में लगा दिया गया है, विधि व्यवस्था कैसे ठीक रहेगी.

बता दें कि 7 अगस्त को डुमरांव टेक्सटाइल कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सेना के जवान गजेंद्र तिवारी के बेटे का अपहरण के बाद 17वें दिन शव बरामद किया गया. इस घटना से पूरे जिले में एक बार फिर से खलबली मच गई है. डीजीपी के गृह जिला में अपहरण के बाद हुई हत्या की इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर फिर से हमला करने का मौका दे दिया है.

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी व राजद नेता भरत यादव का बयान

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर किया हमला
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि जब तक बीजेपी सत्ता में साझेदार रहेगी तब तक बिहार में कानून का राज कायम नहीं होगा. बीजेपी न तो नीतीश कुमार को काम करने देगी और न ही शासन-प्रशासन को. नीतीश कुमार बीजेपी के इतने दबाव में हैं कि, वह कोई भी निर्णय खुद से नहीं ले पाएंगे. भाजपा ने मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को पंगु बना दिया है.

राजद ने भी साधा निशाना
वहीं, अपहरण के बाद हत्या की इस वारदात को लेकर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बिहार के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को शराब पकड़ने में लगा दिया है, विधि व्यवस्था कैसे ठीक रहेगी? इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस निकम्मी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details