बक्सर: गंगा के तटवर्ती इलाकों में लगतार हो रही बारिश से एक बार फिर गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 1 घंटे में 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट है.
चेतावनी बिंदु के पास पहुंचा पानी
पिछले 15 दिनों से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण तटवर्तीय इलाके में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. स्थानीय संतोष कुमार ने बताया कि पिछले साल भी बाढ़ के कारण सब कुछ बर्बाद हो गया था. प्रशासन की घोषणा के बाद भी अब तक राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला. एक बार फिर गंगा नदी का रौद्र रूप देखकर डर लग रहा है.