बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: एक बार फिर उफान पर गंगा, 25 पंचायतों पर विशेष निगरानी - उफान पर गंगा नदी

केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर कन्हैया कुमार ने बताया कि जलस्तर में उतार चढ़ाव हो रहा है. अभी भी 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. फिलहाल जलस्तर चेतावनी बिंदु से 50 सेंटीमीटर दूर है.

River Ganga
River Ganga

By

Published : Sep 2, 2020, 8:41 PM IST

बक्सर: गंगा के तटवर्ती इलाकों में लगतार हो रही बारिश से एक बार फिर गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 1 घंटे में 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट है.

गंगा नदी

चेतावनी बिंदु के पास पहुंचा पानी
पिछले 15 दिनों से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण तटवर्तीय इलाके में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. स्थानीय संतोष कुमार ने बताया कि पिछले साल भी बाढ़ के कारण सब कुछ बर्बाद हो गया था. प्रशासन की घोषणा के बाद भी अब तक राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला. एक बार फिर गंगा नदी का रौद्र रूप देखकर डर लग रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या कहते है अधिकारी
वही केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर कन्हैया कुमार ने बताया कि जलस्तर में उतार चढ़ाव हो रहा है. अभी भी 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. फिलहाल गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 50 सेंटीमीटर दूर है. अगर यही हालात रहे तो गंगा देर रात तक चेतावनी बिंदु को पार कर जाएगी.

केंद्रीय जल आयोग

एसडीएम को किया गया सावधान
गौरतलब है कि बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए गंगा दियारा के 25 पंचायतों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बक्सर और डुमरांव अनुमण्डल के एसडीएम को सावधान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details