बक्सरः बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को गणितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बक्सर में किया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता (Success in Competitive Exam) के लिए सही रणनीति और बेहतर संवाद शैली पर फोकस करने की सलाह दी.
इन्हें भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मनमोहक नजारे, फोटो देखकर आप भी कहेंगे वाह !
कार्यक्रम में नालंदा खुला विश्वविद्यालय कुलपति सह वीर कुवर सिंह विश्वविद्यालय भोजपुर के प्रभारी कुलपति प्रो (डॉ) के सी सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संवाद शैली बेहतर करने से बच्चे एवं शिक्षक काफी आगे बढ़ सकते हैं. बतौर अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए बक्सर के डीएम अमन समीर ने अभियान विश्वामित्र की प्रशंसा की. उन्होंने आगे कहा कि इसके माध्यम से गांव में जाकर गरीब बच्चों को शिक्षित करना, पुस्तक दान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को पढ़ने के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराना बेहतर काम हो रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- IAS टॉपर शुभम कुमार ने फोन कर कहा- 'हेलो पापा.. मैं टॉप कर गया'
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरुकता अभियान चलाकर शिक्षा प्रेमी, समाज सेवक, अभिभावक प्रशासनिक पदाधिकारी को जोड़कर समाज के पिछड़े एवं अभी वंचित वर्गों को विद्यालय के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. मुख्य वक्ता आईआईटी पटना के डॉ आरके सिंह एवं डॉ एसके तिवारी ने फलन एवं ज्यामिति के संदर्भ में विशेष रूप से चर्चा की. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक व संयुक्त सचिव डॉ विजय कुमार ने कहा कि बिहार के बच्चों में गणितीय प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे उनका शैक्षणिक उन्नयन हो सके. डॉ अमित मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.