बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: JDU नेता के बेटे पर रंगदारी मांगने का आरोप, रेस्टोरेंट संचालक ने दर्ज कराई FIR

बक्सर में रेस्टोरेंट संचालक ने जदयू नेता के बेटे समेत तीन लोगों पर रेस्टोरेंट में घुसकर शराब पीने की कोशिश करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. संचालक ने इसको लेकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट
बक्सर में रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट

By

Published : May 21, 2023, 10:54 AM IST

बक्सर में रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट

बक्सर: बिहार के बक्सर में जदयू नेता के बेटे पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला सत्यदेव गंज रोड में स्थित पहावा रेस्टोरेंट का है. जहां संचालक राजा पाहवा ने जदयू नेता के बेटे समेत कुल तीन युवकों के रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीने की कोशिश और मना करने पर दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में दो दिन बाद एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि रेस्टोरेंट के काउंटर पर कुछ लोग धक्का-मुक्की कर रहे हैं.

पढ़ें-Fight in Buxar: मारपीट के बाद 3 बाइक में लगाई आग, दो गुटों नें वर्चस्व को लेकर मचा बवाल

शराब पीने की कोशिश और रंगदारी मांगने का आरोप:घटना के संदर्भ में दिए गए एफआईआर में रेस्टोरेंट के संचालक राजा पाहवा ने बताया है कि गुरुवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे सत्यदेव गंज निवासी जदयू नेता संजय सिंह के पुत्र सूर्यमान सिंह और उनके दो दोस्त शिवम पांडेय एवं अतुल जायसवाल आए थे. उन्होंने भोजन का आर्डर दिया. इसी बीच उन्होंने अपने जेब में रखे शराब की बोतल निकाली और पीने की कोशिश करने लगे. जिस पर मौके पर मौजूद कर्मियो के द्वारा रोका गया लेकिन उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी. जिसके बाद कर्मी ने संचालक राजा पाहवा को फोन करके बुलाया. राजा ने मौके पर पहुंचकर जब बातचीत करनी चाहिए तो तीनों युवक उससे उलझ गए और हाथापाई करते हुए गोली मार देने की धमकी तक देने लगे. व्यवसायी का यह कहना है कि युवकों ने उसे यह धमकी भी दी है कि हर महीने रंगदारी देनी होगी अन्यथा अंजाम बुरा होगा.

"गुरुवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे सत्यदेव गंज निवासी जदयू नेता संजय सिंह के पुत्र सूर्यमान सिंह और उनके दो दोस्त शिवम पांडेय एवं अतुल जायसवाल आए थे. उन्होंने भोजन का आर्डर दिया. इसी बीच उन्होंने अपने जेब में रखे शराब की बोतल निकाली और पीने की कोशिश करने लगे. जिस पर मौके पर मौजूद कर्मियो के द्वारा रोका गया लेकिन उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी. जब मैंने बातचीत करनी चाहिए तो तीनों युवक मुझसे उलझ गए और हाथापाई करते हुए गोली मार देने की धमकी तक देने लगे."-राजा, रेस्टोरेंट संचालक

रोटी को लेकर शुरू हुआ विवाद:वहीं रेस्टुरेंट में उस दौरान खाना खाने के लिए शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी पहुंचे थे. जिन्होंने नाम पहचान नहीं बताने की शर्त पर बताया कि भोजन करने पहुंचे तीनों युवक की पहचान क्या है वह नहीं जानते हैं लेकिन तीनों ने खाना खाने के दौरान रोटी मांगी थी. उसी पर स्टाफ ने कुछ कड़े तेवर में शब्द का प्रयोग किया दोनों तरफ से बकझक हुई. फिर तीनों में से एक ने 1,600 रुपये पेमेंट किया और जब वह निकलने लगे उसके बाद काउंटर पर खड़े कर्मियो ने कुछ बोला जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. दोनों तरफ से धमकियां दी जा रही थी.

"भोजन करने पहुंचे तीनों युवक की पहचान क्या है वह नहीं जानते हैं लेकिन तीनों ने खाना खाने के दौरान रोटी मांगी थी. उसी पर स्टाफ ने कुछ कड़े तेवर में शब्द का प्रयोग किया दोनों तरफ से बकझक हुई."-प्रत्यक्षदर्शी

क्या कहते हैं जदयू नेता: वहीं एफआईआर दर्ज होने की घटना पर अपना पक्ष रखते हुए जदयू नेता ने बताया कि रेस्टोरेंट से लेकर सभी बच्चे एक ही मोहल्ले के है. दो दिन पहले की घटना है. कुछ विवाद खाना खाने के दौरान हुआ था. कई लोगों ने फोन किया फिर हमने घटना की जानकारी ली तो सभी ने यही कहा कोई मामला नहीं है. दो दिन बाद रात्रि के ग्यारह बजे एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस रात्रि विवाद हुआ उसी रात क्यों नहीं एफआईआर कराई गई. क्या उस दिन थानेदार का नंबर नहीं था. या उसने 100 मीटर की दूरी पर स्थित थाना नहीं देखा था. मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालक के द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोनों में से जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

"रेस्टोरेंट से लेकर सभी बच्चे एक ही मोहल्ले के है. दो दिन पहले की घटना है. कुछ विवाद खाना खाने के दौरान हुआ था. कई लोगों ने फोन किया फिर हमने घटना की जानकारी ली तो सभी ने यही कहा कोई मामला नहीं है. दो दिन बाद रात्रि के ग्यारह बजे एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस रात्रि विवाद हुआ उसी रात क्यों नहीं एफआईआर कराई गई."-संजय सिंह, जदयू नेता

"रेस्टोरेंट के संचालक के द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोनों में से जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है."-दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details