बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: कोरोना योद्धाओं की रक्षा के लिए शेल्टर होम संवासनियों ने बनाया मास्क, वितरण के लिए SP को सौंपा - कोरोना वायरस न्यूज

शेल्टर होम संवासनियों ने डॉक्टर, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों की रक्षा के लिए सैकड़ों मास्क बनाकर भेजे. उन्होंने कहा कि वे इस काम को आगे भी जारी रखेंगे.

शेल्टर होम के संवासनियों ने बनाया मास्क
शेल्टर होम के संवासनियों ने बनाया मास्क

By

Published : May 6, 2020, 8:27 AM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इस बीच आमजनों की सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए शेल्टर होम संवासनियों ने मास्क निर्माण किया है. इससे वे जनता के साथ-साथ अपनी भी सेफ्टी सुनिश्चित करेंगे.

शेल्टर होम के चहारदीवारी में कैद संवासनियों ने सैकड़ों मास्क तैयार कर इसे पुलिस कप्तान उपेंद्र वर्मा को सौंपा. शेल्टर होम की परामर्शी प्रियंका कुमारी ने सैकड़ों मास्क पुलिस को भेंट करते हुए कहा कि संवासनियों ने ये 700 मास्क उन लोगों के लिए भेजे हैं जो हमारे लिए जमीन पर लड़ रहे हैं.

शेल्टर होम के संवासनियों ने बनाया मास्क

एसपी ने जताया आभार
संवासनियों की ओर से तैयार मास्क प्राप्त करने के बाद एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने उनके प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. एसपी ने यह भी कहा कि हमारे पुलिस भाई इस मास्क को पहनकर और मुस्तैदी के साथ कोरोना को पीछे हटने के लिए बाध्य कर देंगे. बता दें कि लगातार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बक्सर को रेड जोन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details