बक्सर: जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर 11 अक्टूबर को हुए भीषण रेल दुर्घटना के छठे दिन भी पूरी तरह से रेल परिचालन सामान्य रूप से नहीं हो रहा है. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बक्सर के स्टेशन मास्टर राजन कुमार ने बताया कि बीच बीच में मेगा ब्लॉक लगाकर जो कमी है, उसे दूर किया जा रहा है. सुबह कई ट्रेन को डाउन लाइन से रवाना किया गया है.
पढ़ें-Bihar Train Accident: बक्सर रेल हादसे में 5वीं मौत, बंगाल की महिला यात्री का पटना एम्स में चल रहा था इलाज
डाउन लाइन से नियमित रूप से हो रहा परिचालन:रविवार को अप के साथ डाउन लाइन में भी कई ट्रेन को रवाना किया गया. देर शाम तक तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग 6-7 घंटे तक मेगा ब्लॉक लगाकर उन खामियों को दूर किया गया और आज सुबह से कई ट्रेन रवाना हुई है. हावड़ा दिल्ली के बीच आज सुबह से नियमित रूप से ट्रेनें चल रही हैं. सोमवार की सुबह से ही डाउन लाइन में नियमित रूप से ट्रेन चल रही हैं.
"सुबह से 2149, 2424, 3202, 2506 समेत कई ट्रेन डाउन लाइन में गई हैं. आज सामान्य रूप से परिचालन हो रहा है."-राजन कुमार, बक्सर रेलवे स्टेशन मास्टर
हावड़ा दिल्ली के बीच आज सुबह से नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू बक्सर ट्रेन हादसा: बता दें कि 11 अक्टूबर को बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि 9:53 पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस भीषण रेल दुर्घटना में नॉर्थ ईस्ट की 21 बोगी डिरेल हो गयी थी, जिसमें से तीन बोगी पलट गई थी. रेल दुर्घटना में ऑफिशियल रूप से पांच लोगों की मृत्यु की पुष्टि रेल प्रशासन ने की है, जबकि ऑन ऑफिशियल छह लोगों की मौत हो चुकी है.
मामले की जांच जारी: वहीं इस दुर्घटना में 78 लोग घायल हुए हैं, जिसमे से 25 अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं. मामले की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा कर रहे हैं. इस रेल दुर्घटना की जांच अपने अंतिम पड़ाव में है. रेलवे ने आमलोगों के लिए दानापुर में 18 और 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक इस ट्रेन हादसे से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Train Accident : बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी, बड़ा हादसा होने से टला