बक्सर: कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी अब इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेड क्रॉस की टीम केंद्रीय कारागार पहुंचकर जेल में बंद 1203 कैदियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
बक्सर: रेड क्रॉस की टीम पहुंची केंद्रीय कारागार, बंदियों को किया जागरूक
सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस के प्रति कैदियों को रेड क्रॉस की टीम ने जागरूक किया. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर जेल के बंदियों ने साबुन और मास्क बनाकर महामारी के खिलाफ लड़ने में समाज की भरसक मदद कर रहे हैं.
क्या कहते हैं डॉक्टर?
सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस के प्रति कैदियों को जागरूक कर बाहर निकले रेड क्रॉस के डॉ. आशुतोष ने बताया कि कैदियों को वार्ड में जाकर जागरूक किया गया. हालांकि, कैदियों ने पहले ही महामारी से निपटने के लिए जेल में ही मास्क और साबुन बनाकर समाज की मदद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम देखकर बहुत खुश हुए कि वायरस से बचने का सबसे बेहतर उपाय कैदियों ने पहले ही अपनाया हुआ है.
महामारी के खिलाफ जागरुकता अभियान
बता दें कि जिले में अब तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय सारी व्यवस्था मुकम्मल करने का दावा कर रहा है. रेडक्रॉस की टीम भी पूरी तत्परता से महामारी के खिलाफ जागरुकता अभियान में जुटी है.