बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में खुला रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग, बोले प्रवासी- अब नहीं जाएंगे बाहर - बक्सर

प्रवासी कामगारों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. जिले में ऐसी व्यवस्था की गई है कि लॉक डाउन में अपने घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को फिर बाहर न जाना पड़े. यहां खोले गए रेडीमेड गारमेन्ट इकाई में फिलहाल ग्यारह स्थानीय कुशल श्रमिकों को काम दिया गया है.

रेडिमेड गारमेन्ट उद्योग
रेडिमेड गारमेन्ट उद्योग

By

Published : Jan 9, 2021, 3:48 PM IST

बक्सरःलॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न स्थानों से लौट कर आए प्रवासी कामगार को रोजगार देने करने के लिए शिव शक्ति रेडीमेड गारमेन्ट उद्योग का उद्घाटन डीएम अमन समीर ने किया गया. ये उद्योग जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के अंतर्गत लगाया गया.

'चौदह मशीनों की गई है व्यवस्था'
उद्घाटन के बाद डीएम अमन समीर ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग के लिए अभी चौदह मशीनों की व्यवस्था की गई है. समय के साथ अभी इसका और विस्तार किया जाएगा.

काम करते प्रवासी कामगार

'ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि लॉक डाउन में अपने घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को फिर बाहर न जाना पड़े. इसी योजना के तहत पूर्व में मशरूम उगाने की इकाई और कम्बल बनाने के इकाई की शुरूआत भी की जा चुकी है. आने वाले कुछ दिनों में जिले में मधु की व्यवसायिक उत्पादन की व्यवस्था भी कर ली जाएगी'- अमन समीर, जिलाधिकारी

देखें रिपोर्ट

'फर्नीचर उद्योग को भी मिलेगा बढ़ावा'
जिलाधिकारी ने बताया रेडिमेड गारमेन्ट इकाई में फिलहाल ग्यारह स्थानीय कुशल श्रमिकों को कार्य प्राप्त हुआ है. आगे इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ साथ फर्नीचर उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाएगा. फर्नीचर उद्योग में दक्ष कामगारों को यह इसमें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

दिल्ली से अपने घर बक्सर लौटे प्रवासी कामगार नईमुद्दीन अंसारी ने कहा- जब यहीं काम मिल जाएगा तो हम बाहर क्यों जाएंगे. इस योजना से हम बहुत खुश हैं

शिव शक्ति रेडिमेड गारमेन्ट उद्योग में रखी मशीनें

'मांग के अभाव में भेड़ों के बाल को बेकार में फेंकना पड़ता है.कहीं कोई खरीददार नहीं मिलता है. अगर इस तरह की व्यवस्था हो जाए कि भेड़पालकों से भेड़ों के बाल खरीद लिए जाए तो हमारी भी दयनीय दशा दूर हो सकती है'- जीता पाल, स्थानीय भेड़पालक

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन का यह प्रयास काफी सराहनीय है. इससे एक तरफ जहां प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी तरफ किसानों एवं पशुपालकों को भी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details