बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर SC की टिप्पणी पर जनता को गुमराह कर रही है सरकार- वृषण पटेल - संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी विधायक कांग्रेस

विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मंत्री वृषण पटेल ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से व्याख्या कर जनता को गुमराह किया है. वहीं, कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में एक भी फैक्ट्री स्थापित नहीं की गई.

््
््

By

Published : Aug 31, 2020, 10:00 AM IST

बक्सर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए जजमेंट पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वृषण पटेल ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार पर कोर्ट के जजमेंट का गलत तरीके से व्याख्या कर बिहार की जनता को गुमराह करने का आरोप लगया है. वृषण पटेल ने चुनाव आयोग को भी सही निर्णय लेने की नसीहत दी है.

वृषण पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी नहीं दी है. कोर्ट ने कहा है कि उसे चुनाव आयोग पर भरोसा है. उसे अपने विवेक से निर्णय करने दिया है. अगर चुनाव आयोग सही निर्णय नहीं लेता है तो राजनीतिक पार्टी के नेता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब देश में सुई का कारखाना नहीं था, तब कांग्रेस ने देश को इस स्थिति में पहुंचा दिया कि आज बीजेपी के नेता भी हवाई जहाज पर चढ़ रहे हैं. बीजेपी को बताना चाहिए कि 6 सालों में उन्होंने क्या किया है.

संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

बीजेपी के अंदर की खींचतान का फायदा उठा रहा विपक्ष
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दिया है. वहीं, बीजेपी के नेता टिकट पाने के लिए विपक्ष को छोड़कर अपने ही पार्टी से संघर्ष करने में लगे हुए हैं. जिसका महागठबंधन के नेता भरपूर फायदा उठा रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह के अंदर आरजेडी और कांग्रेस के कई नेताओं ने ताबड़तोड़ बक्सर का दौरा कर प्रवासी मजदूरों को गोलबंद करने के लिए बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाया है.

चुनाव लड़ने वालों की लंबी हो रही सूची
बता दें कि बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेताओं की लिस्ट दिन प्रतिदिन लंबी होती जा रही है. 2 दिन पहले ही बीजेपी के जहां 22 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं, अब इनकी संख्या बढ़कर 33 हो गई है. जिसके कारण पार्टी के वरीय नेता पार्टी कार्यालय जाना छोड़कर पूरी तरह से शांत हो गए हैं. जिले से चुनाव लड़ने की चाहत लिए कई पूंजीपतियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के निजी घर पर जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और 2 घंटे के बाद ही मीडिया के सामने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. वहीं, इस मामले पर जब जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह हाईकमान का निर्देश है, जिसका पालन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details