बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिलों में भी दिखने लगा RJD का आंतरिक कलह, पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप - बक्सर की ताजा खबर

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का एक मात्र कारण पार्टी के सारे जिलाध्यक्ष है. क्योंकि कोई भी गांव में नहीं गया इससे लोगों से जुड़ाव नहीं हो पाता है. आरजेडी के पास पार्टी के नही पॉकेट का जिलाअध्यक्ष मौजूद है.

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव

By

Published : Aug 12, 2019, 11:49 PM IST

बक्सर: पिछले कई दिनों से आरजेडी में कलह की खबर सामने आ रही थी. अब इसका प्रमाण आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव के बयान ने साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी पार्टी के नहीं बल्कि पॉकेट के जिलाध्यक्ष हैं. अगर इनकों हटाया नहीं गया तो अगले चुनाव में भी पार्टी बहुत बुरी तरह हारेगी.

आरजेडी में हो रहा है आंतरिक कलह
दरअसल, 2019 में आरजेडी को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली थी. इसके बाद से ही पार्टी के आंतरिक कलह की बात सुनने को आ रही थी. लेकिन अब यह आंतरिक कलह उभरकर सामने आने लगा है. अब तो जिलास्तर तक विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव का पार्टी के नेतृत्व पर सवाल

सभी पार्टी के नही पॉकेट का जिलाअध्यक्ष हैं- भरत यादव

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बिहार के सभी जिलाध्यक्षों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होनें कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का एक मात्र कारण पार्टी के सारे जिलाध्यक्ष हैं. क्योंकि कोई भी गांव में नहीं गया इससे लोगों से जुड़ाव नहीं हो पाता है. आरजेडी के पास पार्टी के नहीं पॉकेट का जिलाअध्यक्ष मौजूद है. वहीं उनका कहना है कि यदि पार्टी ने इनको नहीं हटाया तो 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी. पार्टी को जल्द से जल्द कोई फैसला लेना होगा जिससे 2020 चुनाव में हार की कीमत ना चुकानी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details