बक्सर: एक ओर जहां संक्रमण का नाम सूनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. वहीं, बक्सर के सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी जनता को विपदा में छोड़कर लापता हैं. इस संकट की घड़ी में बक्सर के युवा आकाश सिंह उर्फ रामजी सिंह लोगों के सहयोग करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
संक्रमित होने के बाद भी लोगों की मदद में जुटे युवा
बीते सप्ताह वह लोगों की सेवा करते करते संक्रमित भी हुए, लेकिन लोगों की मदद करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इलाज के दौरान भी लोगों को सेवा देते रहे . सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. जिस पर उन्होंने कहा लोगों की दुआओं व चिकित्सकों के परामर्श के कारण वह जल्द कोरोना को मात दे सके.
दूसरे जिले से मंगवाकर 10 फ्लो मीटर दिया
बीते दिनों युवा रामजी सिंह को स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों से सूचना प्राप्त हुई कि जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर तो उपलब्ध है, लेकिन फ्लो मीटर की कमी के कारण लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद उन्होंने दूसरे जिलों से 10 फ्लो मीटर की व्यवस्था कर स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों को किया. उनके इस कार्य के लिए वरीय चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र नाथ व अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने सराहना की.