बिहार

bihar

ETV Bharat / state

13 मार्च को बक्सर पहुंचेगी रामायण एक्सप्रेस, तीर्थ यात्रियों का स्वागत करेंगे अश्विनी चौबे - Ramayana Express in buxar

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मंत्री ने बक्सर की जनता को बरगलाने के सिवा कुछ नहीं किया.

Buxar
बक्सर रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 10, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:34 PM IST

बक्सरःभारतीय दर्शन यात्रा रामायण एक्सप्रेस ट्रेन कई राज्यों से होते हुए 13 मार्च को भगवान श्री राम की शिक्षा स्थली बक्सर पहुंचेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 5 मार्च को मदुरई तमिलनाडु से इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जो अब लंबे इंतजार के बाद बक्सर पहुंचने वाली है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए खुद मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.

मुन्ना तिवारी , कांग्रेस विधायक

रामायण एक्सप्रेस पर सियासत
बक्सर में रामायण एक्सप्रेस की आगमन को लेकर स्थानीय सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक बक्सर की जनता को बरगलाने के सिवा मंत्री ने कुछ नहीं किया. यह तीसरा अवसर है, जब रामायण एक्सप्रेस बक्सर पहुंचने का घोषणा माननीय मंत्री ने किया है, साथ ही उन्होंने कहा की बक्सर के इटाढ़ी गुमटी पर बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज का माननीय मंत्री ने तीन बार उद्घाटन और शिलान्यास किया ,लेकिन 6 साल का समय गुजर जाने के बाद भी एक ईंट तक की व्यवस्था नहीं हो पाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि रामायण एक्सप्रेस से आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर डीएम प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किसी भी तीर्थ यात्री को कोई असुविधा ना हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details