बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: 20 नवंबर को नहीं आएगी रामायण एक्सप्रेस, लोगों में छाई मायूसी

चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को जिला पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने जैसे ही यह जानकारी दी. इसके बाद से लोगों में मायूसी छा गई है.

ramayana express

By

Published : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:31 AM IST

बक्सर:जिले में 20 नवम्बर को आने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. इस खबर के बाद से लोगों में मायूसी छा गयी है. वहीं व्यापारी वर्ग भी इससे खासा नाराज हैं. रामायण एक्सप्रेस के लिए अधिकारियों ने कई दौर की बैठके की थी.

रामायण एक्सप्रेस नहीं आने से लोग हुए मायूस

रामायण एक्सप्रेस नहीं आएगी बक्सर
चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को जिला पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने जैसे ही यह जानकारी दी. इसके बाद से लोगों में मायूसी छा गई है. वहीं रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना जैसे ही विपक्षी पार्टियों को मिली तो विपक्षी जमकर प्रशासन पर तंज कसने लगे.

20 नवम्बर को नहीं आएगी रामायण एक्सप्रेस

अश्विनी चौबे बरसे विपक्षी दल के नेता
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे पर पहले से इसकी तैयारी में जुटे थे. क्योंकि उन्हें पता था कि रामायण एक्सप्रेस को बक्सर वो नहीं ला पाएंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन लोगों के उत्साह को बीजेपी ने खराब कर दिया. अश्विनी कुमार चौबे ने आज तक जो वादा किया उसमें से एक भी वादा न पूरा हुआ है. संजय तिवारी ने कहा कि अगर बक्सर की इतनी ही उन्हें चिंता रहती तो आज हमारे बक्सर के अस्पतालों की लचर व्यवस्था नहीं होती.

यह भी पढ़े- पटना पुस्तक मेला का हुआ समापन, साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

व्यवसायी वर्ग हुआ मायूस
व्यवसायियों के नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि जिला में रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना के बाद पूरा बक्सर मायूस है. सभी लोगों उसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कई दौर के बैठक हो चुके थे, लेकिन रामायण एक्सप्रेस नहीं आने के कारण हम सब काफी मायूस हैं. उन्होंने कहा कि विश्वामित्र की कर्मभूमि और राम की शिक्षा स्थली पर रामायण एक्सप्रेस नहीं आ रही है यह दुख की खबर है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details