बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर पहुंची रामायण एक्सप्रेस, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तीर्थयात्रियों का किया स्वागत

रेल मंत्रालय की ओर से भगवान राम से जुड़े हर स्थलों के दर्शन के लिए भारत दर्शन यात्रा के तहत रामायण एक्सप्रेस नाम से एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया है. करीब 400 तीर्थयात्रियों से भरी यह ट्रेन जब बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी, तो बक्सर वासियों ने श्रद्धा भाव से उनका स्वागत किया.

बक्सर पहुंची रामायण एक्सप्रेस
बक्सर पहुंची रामायण एक्सप्रेस

By

Published : Mar 13, 2020, 12:52 PM IST

बक्सर:आईआरसीटीसी की ओर से भारत दर्शन पैकेज के तहत भगवान राम से जुड़े सारे तीर्थ स्थालों के दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष ट्रेन संचालित की गई है. जिसका नाम रामायण एक्सप्रेस रखा गया है. अपने प्रारंभिक स्टेशन तमिलनाडु के मदुरै से 6 मार्च को चली ये गाड़ी शुक्रवार को समयानुसार बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. करीब 400 तीर्थयात्रियों का ये जत्था शुक्रवार को दिनभर बक्सर स्थित सारे धार्मिक स्थलों का दर्शन करेगा.

विशेष ट्रेन का परिचालन
रेल मंत्रालय की ओर से भगवान राम से जुड़े हर स्थलों के दर्शन के लिए भारत दर्शन यात्रा के तहत रामायण एक्सप्रेस नाम से एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया है. करीब 400 तीर्थयात्रियों से भरी यह ट्रेन जब बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी. तो बक्सर वासियों ने श्रद्धा भाव से उनका स्वागत किया. बक्सर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी विशेष रूप से स्वागत करने के लिए संसद सत्र से अवकाश लेकर पहुंचे थे.

बक्सर पहुंची रामायण एक्सप्रेस

तीर्थ यात्री पहुंचे बक्सर
बता दें कि रामायण एक्सप्रेस को मदुरै में हरी झंडी दिखाकर अश्विनी चौबे ने ही रवाना किया था. विशेष रूप से दक्षिण भारत के ये तीर्थ यात्री बक्सर पहुंच कर काफी खुश दिख रहे हैं. बताया जाता है कि बक्सर में ही राम ने महर्षि विश्वामित्र से शस्त्र शिक्षा ली थी. यहीं पर भगवान राम ने ताड़का का वध किया था. यही से भगवान राम जनकपुर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details