बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 नवंबर को बक्सर पहुंचेगी रामायण एक्सप्रेस, क्रेडिट को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग तेज - congress on jdu

कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अगर उच्च सदन में बक्सर को पर्यटन का दर्ज दिलवाने की मांग उठाए होते तो 2018 में ही बक्सर पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो गया होता.

buxar

By

Published : Oct 11, 2019, 10:52 PM IST

बक्सर: आगामी 20 नवम्बर को रामायण एक्सप्रेस तमिलनाडु के मदुरई से चलकर बक्सर पहुंचेगी. जिले में रामायण एक्सप्रेस के आगमन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बक्सर को हमने अथक प्रयास के बाद रामायण सर्किट से जुड़वा दिया है.

रामायण एक्सप्रेस को बक्सर पहुंचने की हरी झंडी
अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि 15 नवम्बर को मदुरई से रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. पांच दिनों बाद एक्सप्रेस 20 नवम्बर को बक्सर पहुंचेगी. रामायण एक्सप्रेस से सैकड़ों तीर्थ यात्री राम के शिक्षा स्थली बक्सर के रामरेखा घाट पर स्नान और नौका विहार गंगा में कर सकेंगे. वहीं, रामरेखा घाट पर स्थित रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भगवान राम के पंच कोशी स्थलों का यात्रा कर पाएंगे. 20 नवंबर को बक्सर पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस का ठहराव 8 घंटे तक होगा.

रामायण एक्सप्रेस पर पक्ष विपक्ष आमने सामने

विधायक ने किया मंत्री पर पलटवार
वहीं, बक्सर में रामायण एक्सप्रेस के ठहराव और रामायण सर्किट से जुड़वाने के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दावे को कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं अश्विनी कुमार चौबे को चुनौती देता हूं कि वो बताएं कि बक्सर 1985 में ही रामायण सर्किट से जुड़ा था या नहीं. फिर इन्होंने बक्सर को रामायण सर्किट से कैसे जुड़वा दिया.

'लोगों को बरगलाते हैं अश्विनी चौबे'
कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अगर उच्च सदन में बक्सर को पर्यटन का दर्ज दिलवाने की मांग उठाए होते तो 2018 में ही बक्सर पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो गया होता. लेकिन बीजेपी के नेता हो या मंत्री यहां की जनता को बरगलाने का काम करते हैं. वह सब झूठ बोलकर देश के ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा बयान देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details