बक्सरः मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम का बारात अयोध्या से चलकर बक्सर पहुंची. जहां नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया. देर शाम श्री राम की बारात महिर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली बक्सर पहुंची. यब बारात बक्सर में विश्राम करने के बाद जनकपुर (नेपाल) रवाना हो जायेगी. जनकपुर जाने वाली राम बारात बक्सर के बसाव मठिया में रात्रि विश्राम कर रही है.
बारात के बक्सर पहुंचते ही नगर वासियों ने राम-लखन समेत चारों भाइयों का आरती पूजन किया. बारात के साथ चल रहे लोग जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे. बारात नगर का भ्रमण करते हुए बसाव मठिया पहुंची. जहां रात्रि विश्राम कर रही है. विश्व हिन्दू परिषद बक्सर के जिलाध्यक्ष कन्हैया पाठक ने इस बारात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह बारात अयोध्या से चलकर भरौली (बलिया) के रास्ते बक्सर पहुंची है. रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को श्रीराम बारात जनकपुर (नेपाल) के लिए प्रस्थान करेगी.