बक्सर:जिले में भोला शंकर बंधु स्मृति व्याख्यानमाला की ओर से 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, वर्तमान भारतीय संदर्भ में' विषय पर चर्चा आयोजित की गई. जिसमें राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, एनआरसी, सीएए सहित हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति पर अपने विचार रखे.
बोले राकेश सिन्हा- विदेशी मस्तिष्क से संचालित हो रहा है NRC का विरोध
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष जो विरोध कर रहा है, इसके पीछे सोची समझी साजिश के तहत विदेशी मष्तिष्क काम कर रही है.
चर्चा के बाद राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि सोचने की आवश्यकता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हम दारा शिकोह के साथ हैं या औरंगजेब के. उन्होंने कहा कि भारत में कभी भी विचारों को बांध कर नहीं रखा गया है. हिन्दू धर्म और हिंदू संस्कृति हमेशा प्रयोगधर्मी रही है. एनआरसी और सीएए के विरोध पर उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इसके पीछे सोची समझी साजिश के तहत विदेशी मष्तिष्क काम कर रही है.
CAA और NRC को लेकर घमासान
बता दें कि देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्ष सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन और रैलियां कर रहा है. वहीं, सरकार की तरफ से इसको लेकर पक्ष में अपनी बात कही जा रही है.