बक्सर:बिहार में बीते दिनों दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट (Looting in Duronto Express) की घटना हुई थी. पटना से निकलने के बाद ही अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. वहीं, इस घटना के बाद से रेलवे ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई निर्देश जारी किये गए हैं. अब रात्रि में बिना स्कॉट के गाड़ियां नहीं चलेंगी. पूजा को लेकर आरपीएफ ने अपने कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है.
ये भी पढ़ें- दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती मामला: बोले ADG - जल्द गिरफ्त में होंगे लुटेरे, यात्रियों ने दर्ज कराई FIR
ट्रेन में लूट के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क: दूरंतो एक्सप्रेस में लूट के बाद आरपीएफ की दो स्पेशल टीम गठित की गई है. पहली टीम पटना से झाझा और दूसरी टीम पटना से डीडीयू तक ट्रेनों में निगरानी कर रही है. खास बात यह है कि इस टीम में शामिल सुरक्षकर्मियों को सादे लिवास में ट्रेनों में तैनात किया गया हैं, जिनके द्वारा यात्रियों के वेष में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. रेलयात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो, इसको लेकर आरपीएफ ने पूरा प्रबंध कर रखा है.
ईटीवी भारत की टीम ने इन सभी मामलों को लेकर बक्सर आरपीएफ के प्रभारी दीपक कुमार से बातचीत की. इस दौरान आरपीएफ पदाधिकारी दीपक कुमार के बताया कि दुरंतो लूट कांड के बाद सक्रियता और बढ़ गई है. ताकि इस तरह की कोई भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, रेलवे ने इसकी पूरी व्यवस्था की है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए अब रात्रि में बिना स्कॉट की गाड़ियां नहीं चलेंगी. त्योहारों के मद्देनजर बहुत से रेल यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं, ऐसे में असामाजिक तत्वों पर नकेल लगाया जा सके, इसके लिए आरपीएफ ने अपने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.
"हमारे लिए सबसे पहले हमारी ड्यूटी है. अगर हमारे यहां ड्यूटी देने से लाखों यात्री सुरक्षित अपने घर पहुंच जा रहें हैं, तो इससे बड़ी बात क्या होगी. हमारे लिए यही पूजा है. छुट्टियां रद्द होने का कोई मलाल नहीं है. रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. रेल यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह ट्रेन में यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें. किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की कोई वस्तु ना लें क्योंकि जहरखुरानी गिरोह भी इस वक्त सक्रिय होता है. हालांकि अभी तक जहरखुरानी जैसी कोई घटना प्रतिवेदित नहीं हुई है."-दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी