बक्सर:बिहार के बक्सर में पुस्तक दुकान की आड़ में चल रहे रेलवे टिकट के अवैध काले कारोबार (Railway Ticket Black Business in Buxar) का आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव से एक किताब दुकानदार को अवैध रूप से रेलवे के टिकट का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार टिकट दलाल ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि लम्बे समय से वह इस कारोबार से जुड़ा था.
पढ़ें-Patna News: मसौढ़ी में अवैध तत्काल टिकट काटने वाले धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन, दो दलाल गिरफ्तार
क्या कहते हैं अधिकारी:आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि चुरामनपुर गांव के पास एक पुस्तक भण्डार की आड़ में अवैध रूप से रेलवे के टिकट का काला कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पहले रेकी कर साक्ष्य को एकत्रित करने के बाद पुस्तक भण्डार में छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध रूप से ऑनलाइन काटा हुआ तीन तत्काल टिकट के अलावा 15 पुराना तत्काल टिल्ट बरामद किया गया है.
"गुप्त सूचना मिल रही थी कि चुरामनपुर गांव के पास एक पुस्तक भण्डार की आड़ में अवैध रूप से रेलवे के टिकट का काला कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पहले रेकी कर साक्ष्य को एकत्रित करने के बाद पुस्तक भण्डार में छापेमारी की गई."- दीपक कुमार, पोस्ट प्रभारी, आरपीएफ
लैपटॉप और प्रिंटर जब्त: पुलिस ने दुकान में रखे लैपटॉप और प्रिंटर को भी जब्त कर लिया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. आरपीएफ एसआई विजेंद्र मुवाल के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की थी. बता दें कि गिरफ्तार रेलवे टिकट दलाल की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के प्रकाश चंद्र सिंह के रूप में हुई है. जो लम्बे समय से किताब की दुकान के आड़ में रेलवे टिकट का अवैध रूप से कारोबार कर रहा था.