बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: सिपाही भर्ती से लौट रहे कई छात्र मजिस्ट्रेट चेकिंग में धराए, वसूला गया जुर्माना - Rail police

सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होकर घर लौट रहे छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे. इसके बाद रेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दजनों छात्रों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने छात्रों से जुर्माना वसुलने के बाद छोड़ दिया.

buxer
सिपाही भर्ती

By

Published : Jan 13, 2020, 5:38 PM IST

बक्सर: जिले के स्टेशन पर पुलिस ने चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरने के दौरान दर्जनों सिपाही भर्ती परीक्षा से लौट रहे छात्रों को गिरफ्तार किया. वहीं, रेल प्रशासन ने छात्रों से जुर्माना लेकर छोड़ दिया. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होकर घर लौट रहे छात्र बक्सर रेलवे स्टेशन पर नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

पुलिस ने किया छात्रों को गिरफ्तार
छात्रों ने रेल के इंजन से लेकर पूरी ट्रेन पर ही कब्जा जमा लिया था. छात्रों की संख्या के आगे प्रशासन बौना साबित हुआ. रेल पुलिस के अधिकारियों के सामने ही छात्र अपने जीवन को जोखिम में डालकर रेल के इंजन पर खड़ा होकर सफर करते दिखे. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद रेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने चेकिंग चलाकर छात्रों को चेन पुलिंग और बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया.

नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे छात्र

छात्रों ने किया नियमों का उल्लंघन
आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से यह सूचना मिली कि सिपाही भर्ती परीक्षा से लौट रहे छात्र जगह-जगह चेन पुलिंग कर रेल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके बाद रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया. हालांकि छात्रों से जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा बलों की होगी तैनाती
प्रभारी इंस्पेक्टर ने कहा कि 20 जनवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. साथ ही टिकट चेंकिग भी किया जाएगा. अगर बिना टिकट के कोई छात्र पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details