बक्सर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बिहार के हर इलाके में शराब की होम डिलीवरी के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पिछले दिनों शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक की थीा. इस बैठक में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सख्त निर्देश दिए. इन्हीं निर्देशों के आलोक में बीती रात बक्सर (Buxar) में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) के आदेश पर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Video: हाय रे शराबबंदी, देखिये बक्सर का नजारा... जहां-तहां नशे में धुत पड़े हैं लोग
इस दौरान बक्सर के नगर क्षेत्र के कुल 29 होटलों में 6 अलग-अलग टीमों के द्वारा एक साथ छापेमारी (Raids in Buxar hotels) की गई. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. खास बात यह रही कि छापेमारी दल में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को भी शामिल किया गया था.
हालांकि पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. दो होटलों से तीन लोगों को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया. पहली टीम में नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार तथा अमन कुमार शामिल हैं. इस टीम के द्वारा गीतांजलि होटल, होटल विशाल, होटल अनीता पैलेस, बनारसी होटल, वैष्णवी क्लार्क इन, पैराडाइज होटल, अप्सरा होटल, चौरसिया लॉज, गंगा लॉज, शुक्ला लॉज में एक साथ छापेमारी की गई तथा एक-एक कमरे की तलाशी ली गई.
वहीं, दूसरी टीम पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में बनी थी. इसमें इटाढ़ी थानाध्यक्ष राजेश मालाकार तथा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया शामिल थीं. इस टीम ने होटल जगत विहार, सिटी सेंटर इन, मिलाप होटल, राजेंद्र लॉज, तुलसी विश्राम गृह तथा बक्सर होटल में छापेमारी की. औद्योगिक थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा गोलंबर के आसपास बने होटलों विश्वामित्र विहार होटल, स्टार होटल, रॉयल होटल तथा होटल एन हाईवे में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें: बक्सर में बीच सड़क पर पति ने काटा पत्नी का गला, तड़पता छोड़ हुआ फरार, ऐसे बची जान